Virat Kohli and Shikhar Dhawan Dancing During Warm Up match against Essex|वनइंडिया हिंदी

2018-07-28 639

Virat Kohli and Shikhar Dhawan are known to bring out the Punjabi Flavour in the Team. Whenever, the opportunity comes up, Dhawan and Kohli did not lose any chances to entertain cricket fans. It was India’s warm-up game against Essex. India fielded once in the three-day match and they came on to the pitch with men playing the Dhol flanking the entrance. Kohli and Dhawan started dancing on the Bhangra beat and it was worth to watch.

एसेक्स के खिलाफ ये मैच सबसे यादगार और मजेदार तब बन गया. जब मैदान में आए दर्शकों को कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का भांगरा देखने को मिला. जी हाँ, टीम इंडिया का स्वागत पंजाबी स्टाइल में किया गया. चेम्सफोर्ड के काउंटी मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ. मैच के अंतिम दिन जब टीम इंडिया के खिलाडी मैदान पर आए तो उसके लिए खास इंतजाम किए गए थे. दोनों तरफ ढोल के साथ पंजाबी स्टाइल में खड़े थे. मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के आते समय इन्होंने ढोल बजाकर टीम पंजाबी स्टाइल में उनका स्वागत किया. जिसे देख विराट कोहली और शिखर धवन से रहा नहीं गया. और उन्होंने मौके का फायदा खूब फायदा उठाते हुए भांगड़ा कर दर्शकों का मनमोह लिया. ये नजारा बेहद ख़ास था.

Free Traffic Exchange